समाज सेवा में उत्कृष्ट कार्य करने पर मिला समाजसेवी कालूराम झाझडिया को सम्मान

चौमूं / जयपुर (हमारा वतन) शहर के रेलवे स्टेशन स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में 74 वें गणतंत्र दिवस पर आयोजित उपखंड स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में समाजसेवी कालूराम झाझडिया का उपखंड स्तर पर सम्मान हुआ | यह सम्मान उपखंड अधिकारी प्रियव्रत सिंह चारण के हाथों दिया गया |

एक युवा ने बदल दी गांव की दशा – जिस गांव में बच्चे घूमते और युवा अपनी मस्ती में रहते थे, अब वहां पर सुशिक्षित समाज का निर्माण हो रहा है। आदर्श ग्राम विकास सेवा समिति की एक सोच ने गांव की दिशा ही बदल दी है। निःशुल्क 30 सीटर लाइब्रेरी में लड़कियां पढ़ती है तो युवा खेल के मैदान पर पसीना बहा रहे हैं। इस खास मुहिम की चारों तरफ सराहना हो रही है। ग्राम पंचायत अमरपुरा में भी अन्य गांवों की तरह बच्चे खेलकूद में मस्त रहते तो युवा कभी चौपाल पर गपशप तो कभी ताश-पत्ते अपनी अपनी रुचि के खेल खेलते थे।

अमरपुरा गांव निवासी कालूराम झाझडिया ने सुशिक्षित समाज की स्थापना आदर्श ग्राम विकास सेवा समिति गठन कर आगे कदम बढ़ाया। आदर्श ग्राम विकास सेवा समिति में प्रह्लाद सहाय गोरा, जयनारायण डूडी, फौजी महेंद्र शर्मा, अर्जुन डूडी, प्रकाश गोरा, पप्पू राम डूडी, राम सिंह शेरावत, देवी सहाय डूडी, धर्म सिंह नटवाडिया, मालीराम बाजिया, फौजी राजेश यादव, राकेश दून, धर्म सिंह धायल, मंगल चंद शेफट, विनोद सैनी, विजय जांगिड़, जितेंद्र प्रजापत, विनोद शर्मा, रामस्वरूप वर्मा भी मुहिम में शामिल हुए और धीरे धीरे पूरी टीम बन गई।

आदर्श ग्राम विकास सेवा समिति कार्य बेहद सराहनीय और समाज हित में रहे हैं। गोविंदगढ़ ब्लॉक में सबसे पहले इन्होंने गांव की बालिकाओं के लिए आमजन से सहयोग लेकर निःशुल्क 30 सीटर लाइब्रेरी का निर्माण कार्य करवाया। जो सुचारू रूप से लगभग डेढ़ साल से चालू है। सफाई अभियान चलाकर लोगों को स्वच्छता बनाए रखने का संदेश दिया है। लंम्पी महामारी में बेजुबान गौ वंश की सेवा में अहम योगदान दिया है। राज्य सरकार, केंद्र सरकार से मिलने वाली जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी जुटाकर जरूरतमंद परिवारों से मिलकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है।

चौमूं उपखंड क्षेत्र में अपने निजी खर्चे पर नशा मुक्ति अभियान चलाकर के लोगों को नशे से दूर करने के लिए बेहद सराहनीय कार्य किया है। लगभग 750 लोगों को नशा छोड़ने की शपथ झाझडिया के द्वारा दिलाई गई है। इनके कार्य की तत्कालीन एसडीएम सीमा खेतान व गोविंदगढ़ डीएसपी राजेश ढाका के द्वारा नशा मुक्ति अभियान की प्रशंसा की गई थी। पहला सुख निरोगी काया अभियान के तहत योग शिविर लगाकर लोगों को निरोग रहने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। विद्यालय और गांव में खेल मैदानों में साफ-सफाई और खेल प्रतिभाओं को निखारने में समय-समय पर हर प्रकार के गेम करवा रहे हैं और गांव की मुख्य चिकित्सा समस्याओं और पेयजल को लेकर के हमेशा इनका सहयोग बेहद सराहनीय रहा है।

हाल ही में अमरपुरा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के उप प्रधानाचार्य भामाशाह जगदीश प्रसाद जाट को मोटिवेट करके एक लाख रुपए की राशि विद्यालय विकास, भौतिक सुविधाओं के लिए दिलाई गई है। आज जयपुर जिला में जलस्तर नीचे जाने के कारण किसान खेतों में कृषि कार्य नहीं कर पा रहे हैं। इसको लेकर संपूर्ण जयपुर जिले में थीम चलाकर नहर लाने का प्रयास और सरकार का ध्यान आकर्षित कराने का कार्य किया जाएगा। बच्चों की पढ़ाई के साथ ही गांव के युवाओं का खेलकूद और पर्यावरण संरक्षण की तरफ ध्यान आकर्षित करने के लिए एक खेल का मैदान विकसित किया गया, जिसमें युवाओं को खेलकूद के लिए प्रेरित किया गया । कालूराम का कहना है कि धीरे धीरे गांव में एक मुहिम सी शुरू हो गई है और काफी संख्या में लोग जुड़ गए हैं।

रिपोर्ट – राम गोपाल सैनी

जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

विडियो देखने के लिए – https://www.youtube.com/channel/UCyLYDgEx77MdDrdM8-vq76A

अपने आसपास की खबरों, लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9214996258, 7014468512,9929701157.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *