चूरू (हमारा वतन) जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं भूजल मंत्री कन्हैयालाल चौधरी सोमवार को चूरू जिला परिषद सभागार में जलदाय विभाग के अधिकारियों को विभागीय समीक्षा बैठक में चर्चा कर विस्तृत निर्देश दिए।
पीएचईडी मंत्री कन्हैयालाल चौधरी ने कहा कि अवैध जल कनेक्शनों पर अंकुश लगाएं तथा पानी की चोरी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए मुकदमे दर्ज करें। पाइपलाइन में अवैध कनेक्शन करने वालों की जांच करें तथा आवश्यक कार्रवाई कर पानी चोरी को रोकें। सभी फील्ड स्तरीय अधिकारी सुनिश्चित करें कि उनके क्षेत्र में अवैध जल कनेक्शन व पानी चोरी नहीं हो।
उन्होंने विधानसभावार जल की मांग, आपूर्ति, संसाधनगत व्यवस्था, प्रोजेक्ट कार्यों, विविध योजनाओं की जानकारी लेते हुए विस्तृत दिशा – निर्देश प्रदान किए। उन्होंने कहा कि परियोजनाओं में समुचित कार्ययोजना पर काम हो। प्रदेश सरकार जल परियोजनाओं के लिए मुक्तहस्त से बजट दे रही है। प्रयास करें कि मजबूत एवं गुणवत्तापूर्ण कार्य पूरे किए जाएं। प्रोजेक्ट कार्यों के दौरान पाइपलाइन व सामग्री अच्छी गुणवत्ता के डाले जाएं। पाइपलाइन आदि सड़क के किनारे डालें तथा अनुपयोगी सामग्री को डिस्पोज करें।
उन्होंने कहा कि विभिन्न परियोजनाओं में ठेकेदारों द्वारा लापरवाही बरते जाने पर उनके विरुद्ध कार्रवाई करें तथा नोटिस आदि देते हुए जुर्माना लगाएं। जल जीवन मिशन सरकार का महत्वाकांक्षी कार्यक्रम है। इस कार्यक्रम की सफलता के लिए जनप्रतिनिधि, अधिकारियों एवं समस्त मशीनरी को पूर्ण लगन व निष्ठा के साथ लगना होगा।
पीएचईडी की फील्ड स्तरीय मशीनरी को ट्रेनिंग दी जाए तथा अवांछित गतिविधियों पर नियंत्रण करें। उपखंड अधिकारी, पीएचईडी और जनप्रतिनिधि आपसी समन्वय के साथ सरकारी परियोजनाओं को सफल बनाएं। समुचित पेयजल आपूर्ति के लिए पुराने एवं खराब हो गए ट्यूबवेल, हैंडपंप की मरम्मत करवाई जाए। हैंडपंप और ट्यूबवेल के स्वीकृत कार्यों को यथाशीघ्र पूरा किया जाए। इसी के साथ पारंपरिक जल स्रोतों में पानी का संरक्षण कर उसका समुचित उपयोग किया जाए। विभिन्न परियोजनाओं में प्राप्त पानी के अनुसार एवं जनसंख्या के हिसाब से समुचित आपूर्ति की जाए। अधिकारी अपना दायित्व समझें तथा जिम्मेदारी का समुचित निर्वहन करते हुए प्रदेश सरकार की मंशानुरूप आमजन को बेहतरीन सेवाओं का लाभ दें।
चूरू जिला प्रमुख वंदना आर्य ने अधिकारियों को बेहतरीन सेवाओं व गुणवत्तापूर्ण पेयजल आपूर्ति के निर्देश दिए। चूरू विधायक हरलाल सहारण ने चूरू विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति से संबंधित समस्याएं रखीं।
सुजानगढ़ विधायक मनोज मेघवाल ने सुजानगढ़ क्षेत्र में जल स्तर कम हो जाने के कारण तथा पेयजल की समुचित आपूर्ति नहीं होने की समस्या रखी।रतनगढ़ विधायक पूसाराम गोदारा ने रतनगढ़ व सुजानगढ़ क्षेत्र में पेयजल कनेक्शन नहीं होने व परियोजनाओं में लापरवाही से निर्माण कार्य की बात रखी।
चूरू जिला कलेक्टर अभिषेक सुराणा ने जिले में व्यवस्थाओं की जानकारी देते हुए निर्देशों की समुचित पालना किए जाने, जल जीवन मिशन में प्रोजेक्ट कार्यों व विभिन्न परियोजनाओं के कार्य समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण किए जाने हेतु नियमित मॉनीटरिंग के लिए आश्वस्त किया। इस दौरान जलदाय विभाग के अधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
रिपोर्ट – राम गोपाल सैनी
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें – 9214996258,7014468512।
फेसबुक:- https://www.facebook.com/hamara.watan.750
ट्वीटर:- https://twitter.com/HamaraWatan3
इंस्टाग्राम:- https://www.instagram.com/hamarawatan65/
यूट्यूब:- https://www.youtube.com/channel/UCyLYDgEx77MdDrdM8-vq76A
जीवन अनमोल है, इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
वीडियो देखने के लिए – https://www.youtube.com/channel/UCyLYDgEx77MdDrdM8-vq76A
आपके आस-पास की खबरें, लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9214996258, 7014468512,9929701157