राजस्थान में 9 सितंबर से फिर एक्टिव होगा मानसून, बारिश तोड़ेगी 78 साल का रिकॉर्ड

जयपुर ( हमारा वतन ) राजस्थान में एक बार फिर से मानसून का दौर शुरू होने वाला है। मौसम विभाग के अनुसार 9 सितंबर के बाद से प्रदेश के कई संभाग में भारी बारिश होने की संभावना है। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है यदि सितंबर में भी मानसून का दौर पहले जैसा रहा तो 78 साल बाद बारिश का रिकॉर्ड टूट सकता है।

इधर, आज प्रदेश के कोटा और उदयपुर संभाग में कहीं-कहीं पर हल्की से मीडियम बारिश होगी। अजमेर, जयपुर, भरतपुर बीकानेर और जोधपुर संभाग में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश होने की संभावना है। विभाग के मुताबिक राजस्थान में सितंबर महीने के शुरुआती सप्ताह में भले ही मानसून कमजोर पड़ गया है, लेकिन दूसरे सप्ताह में जमकर बारिश होगी।

प्रदेश के ज्यादा हिस्सों में 2 से 8 सितम्बर तक सामान्य से कम बारिश दर्ज होगी। इसके बाद 9 से 15 सितंबर तक राजस्थान के ज्यादातर भागों में सामान्य से ज्यादा बारिश होगी। ऐसे में प्रदेश के जिलों में अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहेगा।

राजस्थान में इस साल मानसून के दौरान अब तक 1 जून से 31 अगस्त तक कुल 539.9 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड हुई है। जो औसत से 45 पर्सेंट ज्यादा है। इससे पहले साल 1944 में जून, जुलाई और अगस्त महीने के दौरान पूरे प्रदेश में कुल 611 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई थी। ऐसे में माना जा रहा है कि सितम्बर महीने में 78 साल पुराना 1944 का सर्वाधिक बारिश का रिकॉर्ड टूट सकता है।

रिपोर्ट – राम गोपाल सैनी 

जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

विडियो देखने के लिए –  https://www.youtube.com/channel/UCyLYDgEx77MdDrdM8-vq76A

अपने आसपास की खबरों, लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9214996258, 7014468512,9929701157.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *