विधायक रामलाल शर्मा ने सरकार के द्वारा पेश बजट की खामियों को गिनाया

विधानसभा बजट सत्र में आय- व्ययक पर सामान्य वाद विवाद के दौरान पिछले बजट में सामोद के लिए लग्जरी बस की घोषणा पर बोलते हुए विधायक रामलाल शर्मा ने कहा कि “आपने बालाजी को धोखा दिया है, आपको बस जितनी सवारी भी नहीं आएगी”

जयपुर (हमारा वतन) विधायक रामलाल शर्मा ने विधानसभा बजट सत्र के दौरान आय व्ययक वर्ष 2022-23 पर सामान्य वाद विवाद पर अपने विचार रखते हुए बजट में की गई घोषणाओं को आम जनता की पहुंच से दूर बताया। उन्होंने अपने अभिभाषण की शुरुआत सरकार की दिनचर्या बताते हुए की।

उन्होंने कहा कि सरकार का सिर्फ केंद्र सरकार को कोसना और मोदी जी की आलोचना करना ही कार्य शेष रहा है। सरकार ने पिछले 3 सालों में भाजपा शासनकाल की पुरानी योजनाओं जिनमें जल स्वावलंबन योजना, भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना, मुख्यमंत्री दुग्ध योजना, मुख्यमंत्री बिजली सब्सिडी योजना, निर्माण श्रमिक योजना, अन्नपूर्णा रसोई योजना आदि को बंद करने का काम किया है। जिससे प्रदेशवासियों को जनकल्याणकारी योजनाओं में लाभ से वंचित रहना पड़ा। पिछले 3 सालों से 10 लाख परिवारों के द्वारा उपखंड कार्यालयों में की गई खाद्य सुरक्षा में जुड़वाने की अपील, अभी तक लंबित पड़ी हुई है, सरकार गरीबों के हक का हनन कर रही है।

सरकार द्वारा शुरू की गई प्रत्येक ग्राम पंचायत में विकास पथ बनाने की योजना को पर तंज कसते हुए कहा कि हाकिम के जाने के बाद हुकुम भी चला गया। साथ ही उन्होंने जनता क्लिनिक, राजस्थानी प्रवासी श्रमिक कल्याण कोष, फिल्म सिटी प्रोत्साहन पर्यटन नीति, मेजर ध्यान चंद स्टेडियम, स्वागत कक्ष, भिक्षावृत्ति मुक्त शहर, कन्यादान योजना, मुख्यमंत्री रोजगार योजना, प्रत्येक जिले में मिलावट खोरों के खिलाफ लेबोरेट्री की स्थापना आदि की घोषणाओं पर पिछले 3 सालों में 1 रुपये का भी खर्च नहीं करने का आरोप सरकार पर लगाया।

उन्होंने चौमूँ विधानसभा क्षेत्र को लेकर कहा कि पिछले 3 बजटों में विधानसभा क्षेत्र में 2 घोषणाएं की गई। जिसमें पहली घोषणा ईसरदा का पानी लाकर चौमूँ की जनता को पिलाने की बात कही, जिसकी आज तक ना डीपीआर और ना बजट बन पाया है। दूसरी घोषणा सामोद वीर हनुमान मंदिर में लग्जरी बस सेवा शुरू करने की की गई, परंतु इस सरकार ने भगवान को धोखा देने का काम किया है, उन्होंने कहा कि हे बालाजी, जो आपको धोखा दे उन्हें आगामी विधानसभा चुनावो में बस जितनी भी सवारी भी मत देना। उन्होंने सामोद के बन्दोल में स्थित महामाया मंदिर की 19 बीघा जमीन को प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा खुर्द बुर्द करने के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की।

विधायक शर्मा ने कहा कि सरकार जब चुनावी समर में थी तब उन्होंने सभी संविदाकर्मियों को नियमित करने का वादा किया था, परंतु पिछले 3 वर्षों में सरकार संविदा कर्मियों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ कर रही है। उन्होंने कहा सरकार ने 50 यूनिट बिजली फ्री किए हैं, परंतु क्या सरकार गरीब लोगों की जो लाखों रुपए की वीसीआर भरी जा रही है, उनको भी बंद करने का काम करेगी। उन्होंने चारे के बढ़ते हुए भावों पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाने की मांग की। उन्होंने कांग्रेस सरकार को घेरते हुए कहा कि इन्हीं के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा 10 दिन में संपूर्ण कर्ज माफ करने की घोषणा की गई थी परंतु आज किसानों की भूमि नीलाम होने के कगार पर है और सरकार बजट के अंदर एक शब्द भी किसानों के कर्ज माफी को लेकर नहीं बोला। जो कर्ज माफी की आस लगाए बैठे किसानों के साथ कुठाराघात है।

इसके अलावा युवाओ के लिए नई भर्ती, मिलावटखोरों के खिलाफ कठोर कार्रवाई का कानून बनाने, पुलिस प्रशासन को आधुनिक संसाधन उपलब्ध करवाने, मानव तस्करी पर कठोर कानून बनाने जैसे मुद्दों पर अपने विचार सांझा किए हैं। जल जीवन मिशन में अधिकारियों द्वारा तकनीमा बनाने में की जा रही लापरवाही को लेकर दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की।

रिपोर्ट – राम गोपाल सैनी 

जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

विडियो देखने के लिए –  https://www.youtube.com/channel/UCyLYDgEx77MdDrdM8-vq76A

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9214996258, 7014468512,9929701157.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *