श्रीमद् भागवत कथा को लेकर आयोजित हुई मीटिंग

लक्ष्मणगढ़ (हमारा वतन) रामलीला मैदान में 16 से 22 अक्टूबर तक परम् पूज्य गोवत्स राधाकृष्ण जी महाराज की आयोजित होने वाली श्रीमद् भागवत कथा को विशाल, भव्य व ऐतिहासिक बनाने के लिए सोमवार को अंतरराष्ट्रीय बालीबाॅल खिलाड़ी अर्जुन पुरस्कार विजेता सुरेश मिश्रा की अध्यक्षता में राकसिया कोठी में मीटिंग आयोजित हुई।

आयोजित मीटिंग में नगरपालिका उपाध्यक्ष बनवारी पांडेय, शिक्षाविद् संस्कृत के प्रकांड विद्वान आचार्य नटवरलाल, श्रीभगवान दास तोदी महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एन एस नाथावत, शिक्षा विभाग के सेवानिवृत्त डिप्टी डायरेक्टर रामनिवास शर्मा, ऋषिकुल विद्यापीठ की प्राचार्या डॉ रेखा शर्मा, राजकुमार खिरवेवाल, पुरूषोत्तम मिश्रा मंचस्थ अतिथि थे। संचालन महेंद्र चुनवाल ने किया। पत्रकार बाबूलाल सैनी ने आभार जताया।

आयोजित मीटिंग में कलश यात्रा व शोभायात्रा समिति, महिला समिति, स्वागत समिति, आयोजन समिति, आवास व भोजन व्यवस्था समिति, प्रसाद वितरण समिति, विधुत,पेयजल, पार्किंग,टेन्ट, माईक व्यवस्था समिति,संत समिति, जनसंपर्क समिति, निमंत्रण पत्र समिति आदि को लेकर विचार विमर्श कर अलग-अलग जिम्मेदारी निर्धारित की गई।

आयोजन समिति के प्रवक्ता सज्जन कुमार बबेरवाल ने बताया कि मीटिंग का शुभारंभ पंडित बनवारी लाल शर्मा ने गणेश वंदना व ईश वंदना से हुआ। उन्होंने बताया कि समिति के मंत्री पुरूषोत्तम मिश्रा ने आयोजन, कथा, समिति व व्यवस्थाओं को लेकर विस्तृत जानकारी दी ।

उन्होंने बताया कि मीटिंग में आयोजन समिति के अध्यक्ष कथा आयोजक समाजसेवी भामाशाह उधोगपति मुम्बई प्रवासी गिरधारी लाल सैनी को बनाया गया है। जबकि समिति के मंत्री पुरूषोत्तम मिश्रा व कोषाध्यक्ष रामावतार सिंगोदिया को बनाया गया है। साथ ही आयोजन व स्वागत समिति में नगर के प्रबुद्ध जनों को शामिल करते हुए महिला समिति सहित विभिन्न समितियों में अलग-अलग जिम्मेदारी तय की गई। मीटिंग में मंचस्थ अतिथियों सहित बगडिया बीएड महाविद्यालय की व्याख्याता डॉ अर्चना पुरोहित, राजकीय महाविद्यालय मुकुंदगढ़ की व्याख्याता डॉ सुधा जाजोदिया ने संबोधित किया।

इस अवसर पर शिक्षा विभाग के लक्षमनगढ नागरिक परिषद व लक्षमनगढ व्यापार संघ के अध्यक्ष विष्णु भूत, नगरपालिका में नेता प्रतिपक्ष एडवोकेट ललित पुरोहित , डॉ अर्चना पुरोहित, डॉ सुधा जाजोदिया, विमला महरिया, संतोष चुडीवाला, नेहा इंदौरिया, सुमन जांगिड़, सुनीता सोनी, पुष्पा खिरवेवाल, मुन्नी देवी खिरवेवाल, पाना देवी सैनी, मंजू देवी सैनी, सुमन सैनी, पूजा सैनी, लक्षमनगढ गौसंवर्धन समिति के अध्यक्ष श्रीराम शर्मा, संरक्षक रतन चिराणिया,शहर भाजपा अध्यक्ष मधुसूदन दायमा, जयप्रकाश सरावगी, सूरजभान बिजला, रतन सिंह बगडी, पत्रकार प्रभाष नारनोलिया, शिक्षा विभाग के सेवानिवृत्त डिप्टी डायरेक्टर अर्जून वर्मा, सुरेन्द्र इंदौरिया, मनोज मिश्रा,अवनिश मुद्गल, व्यवसायी ललित भूत, महेश चिराणिया, सुरेश बजाज, संदीप बजाज, रवि जाजोदिया, विमल चिराणिया, लक्ष्मीकांत चुडीवाला, सुरेश बीबीपुरिया, शंभूदयाल बिल, दिनेश मारोठवाला, ललित खेडवाल, नथमल भंडारी, कृष्ण शर्मा, राधेश्याम पुरोहित, पवन सोनी, अशोक जोशी, भानू जोशी, प्रियांशु ब्यास, बनवारी शर्मा, व्याख्याता डॉ. सुमित शर्मा, एडवोकेट श्रवण जांगिड़, गोविंद राम जांगिड़ बनवारी जांगिड़, जांगिड़ समाज के अध्यक्ष राधेश्याम जांगिड़, स्वर्णकार समाज के अध्यक्ष रामावतार जडिया, कुमावत समाज के अध्यक्ष हरिराम प्रजापत, सैन समाज के अध्यक्ष अरूण सैन, बनवारी लाल पाराशर, राजाराम टेलर, मुरलीधर टेलर, गणेश चौहान, दानसिंह खींचड़, शिवशंकर नाई, प्रेम नाई, कैलाश सैन, उधोगपति भामाशाह समाजसेवी अनिल बागड़ी, रामगोपाल राकसिया, मदनलाल राकसिया, बैंक मैनेजर अनिल राकसिया, सहायक लेखाधिकारी झाबरमल सिंगोदिया, पूर्व पालिका अध्यक्ष एमपी सैनी,लोक अभियोजक एडवोकेट सत्यनारायण सैनी, डॉ अरूण राकसिया,सैनी समाज संस्था के अध्यक्ष गोपाल चुनवाल, पूर्व अध्यक्ष पूर्णमल राकसिया, बनवारी पापटाण, रामावतार सिंगोदिया, गिरधारी राकसिया, गिरधारी लाल मावलियो की ढाणी, दुर्गादत्त अलखपुरा, मनोज धाभाईयो की ढाणी, बुधकरण सनवाली, बजरंग सिंगोदडा, श्रीचंद बगड़ी, नरेन्द्र बठोठ, पार्षद सज्जन कुमार सैनी एडवोकेट, पूर्व पार्षद सत्यनारायण सैनी, राकेश गौड़, फूलचंद राकसिया, परमानंद कटारिया, अनिल सैनी, कन्हैयालाल राकसिया, विष्णु सैनी, सोहनलाल सैनी, जगदीश भभैवा, विनोद मिटावा, लालचंद जाजम, भागीरथ गौड़, लालचंद राकसिया, फतेहचंद गौड़, रमेश सैनी, मनीष भाटी, जितेंद्र टांक, जुगल राकसिया, घीसाराम गौड़, रतन सैनी, बंशीधर गौड़, रामावतार टांक, राजेन्द्र सैनी, रामस्वरूप पीटीआई, मनोज राकसिया, सत्यनारायण राकसिया, दीपचंद कटारिया, चौथमल राकसिया, विनोद कटारिया, श्यामसुंदर गौड़ सहित सैकड़ों प्रबुद्ध जन मौजूद रहे |

रिपोर्ट – राम गोपाल सैनी

हमसे जुड़ें :-

Facebook : – https://www.facebook.com/hamara.watan.750

Tweeter :- https://twitter.com/HamaraWatan3

Instagram :- https://www.instagram.com/hamarawatan65/

जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

विडियो देखने के लिए – https://www.youtube.com/channel/UCyLYDgEx77MdDrdM8-vq76A

अपने आसपास की खबरों, लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9214996258, 7014468512,9929701157

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *