मिलीए 7 साल की उम्र में सिक्स पैक एब्स बनाने वाली बच्ची से

अगर कोई मन में ठान ले तो वो जरूर मिलता है ! जी हाँ जोधपुर की एथलीट पूजा विश्नोई ने टीवी पर धूम मचा रखी है। 10 साल की पूजा ने अब तक कई नामी कंपनियों के साथ ऐड शूट किए हैं। पूजा ने 7 साल की उम्र में सिक्स पैक एब्स बनाकर अपनी अलग पहचान बनाई थी। वह जोधपुर से विराट कोहली फाउंउेशन की एक मात्र मेंबर है। हाल ही में पूजा ने महेन्द्र सिंह धोनी के साथ भी एक ऐड शूट किया है।
जोधपुर के गुड़ा विश्नोइयां की पूजा पांच साल की उम्र में ही स्पोर्ट्स से जुड़ गई थीं। मामा श्रवण विश्नोई एथलीट थे। उन्होंने पूजा को मोटिवेट किया। एथलीट के रूप में तैयार किया। पूजा को क्रिकेट खेलना भी पसंद है। वह फास्ट बॉलर है। यही कारण है कि विराट कोहली फाउंडेशन पूजा के खेल और डाइट प्लान का ध्यान रखता है। पूजा की डाइट भी कैफे न्यूट्रीशन तय करता है। हर तीन माह में उसका ब्लड टेस्ट होता है। उसके हिसाब से उसे डाइट दी जाती है। विराट कोहली फाउंडेशन के 16 बच्चों में पूजा सबसे कम उम्र की है।
ये रहती है पूजा की डाइट
पूजा रोजाना प्रैक्टिस से पहले एक केला, नींबू का जूस, 15 से 20 खजूर और दो अंजीर खाती हैं। फिर प्रैक्टिस करने के बाद बाजरे की रोटी, एक कटोरी सब्जी-मूंग-चने, 10-12 बादाम, 5 से 6 पीस पिस्ता, 2 अखरोट और एक गिलास दूध भी पीती हैं।
सुबह 3 बजे उठ कर शुरू करती है वर्क आउट
पूजा ने बताया कि वे हर रोज सुबह 3 बजे उठती हैं। मामा श्रवण के साथ वर्कआउट करती हैं। राजमाता स्कूल में 5वीं कक्षा में पढ़ने वाली पूजा की दिनचर्या का अधिकांश हिस्सा वर्कआउट और प्रेक्टिस के लिए रहता है। सुबह 3 बजे से 7 बजे तक रनिंग, वर्कआउट और ऑनलाइन क्लास अटेंड करती हैं। स्कूल होमवर्क के बाद शाम को 4 से रात 8 बजे तक वर्कआउट रहता है।
2024 में होने वाले यूथ ओलिंपिक्स में गोल्ड जीतने का सपना
पूजा का सपना है कि वह 2024 में होने वाले यूथ ओलिंपिक में गोल्ड जीतें। पूजा ने 2019 में आयोजित इंडियन स्पोर्ट्स ऑनर में 100 मीटर रेस में अवॉर्ड जीता था।
पूजा ने अब तक कई बड़ी कंपनी के साथ ऐड शूट किया है। कुछ पाने के लिए कुछ खोना पड़ता है। इस बात पर पूजा कहती है कि उसने पिछले सात साल में आइसक्रीम नहीं खाई।

रिपोर्ट – राम गोपाल सैनी 

जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

विडियो देखने के लिए –https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9214996258, 7014468512,9929701157.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *