10 अगस्त को होगा इंदिरा गांधी स्मार्ट फोन योजना का आगाज – जयपुर जिले में कुल 28 स्थानों पर होगा शिविरों का आयोजन

जयपुर (हमारा वतन) मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की बजट घोषणा की अनुपालना में 10 अगस्त 2023 से इंदिरा गांधी स्मार्ट फोन योजना का आगाज होगा। योजना के तहत चिरंजीवी परिवार की महिलाओं को स्मार्टफोन मय इंटरनेट उपलब्ध करवाया जाएगा।

जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि योजना के तहत जयपुर जिले में कुल 28 स्थानों पर शिविरों का आयोजन किया जाएगा। जिला मुख्यालय पर 6 शिविर तो वहीं, 22 शिविरों का आयोजन पंचायत समिति मुख्यालय पर किया जाएगा। उन्होंने बताया कि लाभार्थी को शिविर में आते समय अपने साथ अपना जनाधार कार्ड, आधार कार्ड, पैन कार्ड तथा जनाधार कार्ड में दर्ज मोबाइल फोन लाना आवश्यक होगा। अध्ययनरत छात्रायें अपने साथ आईडी कार्ड/एनरोलमेंट कार्ड, विधवा नारी को पीपीओ साथ लाने होंगे। जिला मुख्यालय पर इन क्षेत्रों में आयोजित होंगे शिविर —

शिविर आयोजन क्षेत्र शिविर आयोजन का स्थान —

  • नगर निगम हैरिटेज वार्ड 1-30 चौगान स्टेडियम, गणगौरी बाजार, जयपुर

  • नगर निगम हैरिटेज वार्ड 31-54 सामुदायिक केन्द्र, लक्ष्मीनारायणपुरी, किशनपोल, जयपुर

  • नगर निगम हैरिटेज वार्ड 55-75 महारानी कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय, बनीपार्क, जयपुर

  • नगर निगम हैरिटेज वार्ड 75-100 लाल बहादुर शास्त्री, सामुदायिक भवन, राजा पार्क, जयपुर

  • नगर निगम ग्रेटर वार्ड 1-64 सामुदायिक भवन, सेक्टर-3, मालवीय नगर, जयपुर

  • नगर निगम ग्रेटर वार्ड 65-150 सामुदायिक भवन, हनुमान नगर विस्तार, वैशाली नगर, जयपुर

पंचायत समिति मुख्यालय पर यहां आयोजित होंगे शिविर —

पंचायत समिति शिविर आयोजन का स्थान – 

  • आमेर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, लबाना

  • बस्सी पंचायत समिति, बस्सी

  • चाकसू राजकीय उच्च माध्यमिक कन्या विद्यालय, चाकसू

  • दूदू राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, दूदू

  • गोवन्दिगढ़ राजकीय उच्च माध्यमिक विद्याालय, चौमूं रेलवे स्टेशन

  • जालसू राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, जालसू

  • जमवारामगढ़ नया ग्राम पंचायत भवन, जमवारामगढ़

  • झोटवाड़ा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, कालवाड़

  • कोटपूतली राजकीय सरदार उच्च माध्यमिक विद्यालय, कोटपूतली

  • पावटा महात्मा गांधी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, प्रागपुरा

  • फागी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, फागी

  • जोबनेर एसकेएन राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, जोबनेर

  • सांभर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, खेड़ीराम

  • सांगानेर राजीव गांधी सेवा केन्द्र, मुहाना

  • शाहपुरा राजकीय कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय, शाहपुरा

  • विराटनगर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, विराटनगर

  • आंधी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, आंधी

  • किशनगढ़-रेनवाल राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, पचकोड़िया

  • कोटखावदा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, कोटखावदा

  • माधोराजपुरा राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, मोधोराजपुरा

  • मौजमाबाद राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, मौजमाबाद

  • तुंगा तहसील परिसर, तुंगा

यह रहेगी स्मार्ट फोन प्राप्त करने की प्रक्रिया — सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के उपनिदेशक ऋतेश कुमार शर्मा ने बताया कि शिविर में आईजीएसवाई पोर्टल पर लाभार्थी का ई-केवाईसी किया जायेगा। पोर्टल पर लाभार्थी का जनाधार नम्बर डालकर उसके विवरणों को सत्यापित किया जायेगा, सत्यापित होने की दशा में लाभार्थी द्वारा अपने साथ लाये गये मोबाइल फोन पर जनाधार ई-वॉलेट इंस्टॉल किया जायेगा।

इसके बाद लाभार्थी के पैन कार्ड का विवरण आईजीएसवाई पोर्टल पर दर्ज करने के बाद तीन प्रकार के फॉर्म प्रिंट करके उसे दिये जायेंगे। इसके बाद लाभार्थी इन फॉर्म को लेकर मोबाइल सेवा प्रदाता कंपनी के काउंटर पर जाकर सिम का एवं डाटा प्लान का चयन करेगा, साथ ही मोबाइल कंपनी के काउंटर पर जाकर अपनी इच्छा अनुसार मोबाइल फोन का चयन करेगा। इस सब के बाद भरे हुए फॉर्म को लेकर अंतिम काउंटर पर जायेगा जहां उपस्थित कार्मिक उसके फॉर्म में अंकित सूचनायें एवं लाभार्थी द्वारा प्रस्तुत समस्त दस्तावेजों को स्कैन कर आईजीएसवाई पोर्टल पर दर्ज एवं अपलोड करेगा ।

यह प्रक्रिया पूरी होते ही लाभार्थी द्वारा लाये गये फोन में पूर्व में इंस्टॉल किये गये ई-वॉलेट में राज्य सरकार द्वारा कुल 6800 रुपये हस्तांतरित कर दिये जायेंगे। इस राशि का उपयोग कर लाभार्थी पूर्व में चयन किये गये मोबाइल फोन तथा सिम प्राप्त कर सकेगा। Nयहां राज्य सरकार द्वारा लाभार्थी के ई-वॉलेट में 6125 रुपये मोबाइल फोन के लिये तथा 675 रुपये सिम कार्ड मय इंटरनेट डाटा प्लान के लिये हस्तांतरित किये जायेंगे।

राज्य सरकार द्वारा अप्रैल 2024 एवं अप्रैल 2025 में भी इंटरनेट हेतु प्रति वर्ष 900 रुपये हस्तांतरित किये जायेंगे।लाभार्थी को शिविर में आते समय उसके जनाधार कार्ड में दर्ज मोबाइल नम्बर वाला मोबाइल उसके साथ लाना आवश्यक होगा। अगर लाभार्थी का मोबाइल नम्बर बदल गया है तो वह शिविर में आने से पूर्व ई-मित्र पर जाकर अपने जनाधार में अपना नया नम्बर दर्ज करवा लें।

रिपोर्ट – राम गोपाल सैनी

हमसे जुड़ें :-

Facebook : – https://www.facebook.com/hamara.watan.750

Tweeter :- https://twitter.com/HamaraWatan3

Instagram :- https://www.instagram.com/hamarawatan65/

जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

विडियो देखने के लिए – https://www.youtube.com/channel/UCyLYDgEx77MdDrdM8-vq76A

अपने आसपास की खबरों, लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9214996258, 7014468512,9929701157.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *