Miss Universe 2021 के नाम का ऐलान होते ही निकल पड़े हरनाज संधू के आंसू

इजराइल (हमारा वतन) आख़िरकार हरनाज संधू ने मिस यूनिवर्स का खिताब अपने नाम कर लिया है | 21 साल बाद भारत का प्रतिनिधित्व करने वाली हरनाज ने खिताब अपने नाम हासिल किया है| मिस यूनिवर्स 2021 के नाम की घोषणा के बाद से ही सोशल मीडिया पर लोग हरनाज को बधाई दे रहे हैं | सोशल मीडिया पर कई सेलेब्स ने हरनाज को बधाई दी हैं | मिस यूनिवर्स का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है |इस वीडियो में जब मिस यूनिवनर्स के तौर पे हरनाज के नाम की घोषणा होती है तो वो रोने लगती हैं | इस पल वो बहुत भावुक हो जाती है |  वीडियो में उनके साथ बाकी प्रतियोगी भी नजर आ रहे हैं |

https://twitter.com/i/status/1470227063789563907

मिस यूनिवर्स ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें हरनाज संधू से पूछा गया कि आप कुछ कहना चाहेगी | इसके जवाब में हरनाज ‘चक दे फट्टे इंडिया’ कहती है | इसके बाद उनसे पूछा जाता है कि कौन हैं आप? इसके जवाब में हरनाज कहती है कि मैं मिस यूनिवर्स 2021 हूं और फिर सवाल पूछने वाले ने दोबारा कहा कि आप सब एक साथ मिलकर कौन हैं? फिर पर हरनाज ने कहा, हम मिस यूनिवर्स हैं | वीडियो में हरनाज कबी क्राउन संभालती तो कभी अपनी इमोशन्स को संभालती नजर आ रही है | उनकी आंखों में जीत की खुशी के आंसू साफ नजर आ रहे हैं | हरनाज का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है |

सिर्फ हरनाज ही नहीं उनकी मां भी मिस यूनिवर्स की घोषणा होने के बाद रोने लगी थी | इस पर उनकी मां ने कहा कि वो बहुत ज्यादा एक्साइटेड हो गई और उस समय अपनी भावनाओं को व्यक्त नहीं कर पा रही थीं | प्रियंका चोपड़ा, करीना कपूर खान, नेहा धूपिया, हिमांशी खुराना समेत कई सेलेब्स ने हरनाज को सोशल मीडिया पर बधाई दी है | पूर्व मिस यूनिवर्स लारा दत्ता ने सोशल मीडिया पर खुशी जताते हुए क्लब में स्वागत किया है | लारा ने 2000 में मिस यूनिवर्स का खिताब जीता था | अब 21 साल बाद हरनाज ने ये खिताब जीता है |

हरनाज कौर संधू पोस्ट ग्रेजुएट गवर्नमेंट कालेज फार गर्ल्स सेक्टर-42 की छात्रा हैं। हरनाज अभी पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन विषय में मास्टर की डिग्री पूरी कर रही हैं। हरनाज के खिताब जीतने के समाचार परिवार के लोग खुशी से झूम उठे।

प्रतियोगिता में जाने से पहले हरनाज ने बातचीत में कहा था वह बचपन से जज बनना चाहती थी, लेकिन स्कूल टाइम में अभिनय का शौक जागा। टैगोर थिएटर सेक्टर-18 में होने वाले मंचन का हिस्सा बनी। अभिनय के शौक में ही हरनाज मिस फेमिना की प्रतियोगिता तक गई, उस समय खिताब पाने में नाकाम रही, लेकिन अभिनय का शौक कायम रहा। अब हरनाज के सिर मिस यूनिवर्स का ताज सजा है। हरनाज कौर की शुरुआती पढ़ाई सेक्टर-41 स्थित शिवालिक पब्लिक स्कूल में हुई। वह परिवार के साथ मोहाली के सेक्टर-78 में रहती हैं।

माडलिंग के साथ पंजाबी फिल्मों में कर रही हैं। हरनाज ने वर्ष 2019 में मिस फेमिना में भी हिस्सा लिया था, जिसमें वह रनरअप रही थी। मिस फेमिना का हिस्सा रहने के बाद हरनाज ने पहले माडलिंग शुरू की थी। इसके बाद अभी वह पंजाबी फिल्मों में भी अभिनय भी कर रही हैं। हरनाज इस समय दो फिल्में कर रही हैं। इनकी शूटिंग चल रही है जो कि मई-जून 2022 के बाद रिलीज होंगी।

इसस पहले हरनाज दिवा यूनिवर्स 2021 का भी खिताब जीत चुकी हैं। इस खिताब को जीतने के बाद हरनाज ने दैनिक जागरण से बातचीत में कहा था कि उन्हें परिवार की ओर से पूरा सहयोग मिला है। उनका पूरा परिवार खेती या ब्यूरोक्रेट्स से संबंधित रहा है, लेकिन 2017 में कालेज के दिनों में जब उन्होंने स्टेज साझा किया तो उनका माडलिंग का सफर शुरू हो गया। इसी का नतीजा है कि अब वह मिस दिवा यूनिवर्स चुनी गई हैं। आज वह मिस यूनिवर्स हैं। हरनाज 2019 में फेमिना मिस इंडिया का भी हिस्सा रह चुकी हैं। हरनाज को घुड़सवारी,  तैराकी व घूमने का खूब शौक है।

हरनाज की इस सफलता पर परिवार गद्गगद् है। एएनआइ से बातचीत में हरनाज की मां डा. रवींद्र संधू ने बताया कि उनके लिए यह बेहद गर्व की बात है। इस खुशी को वह शब्दों में बयां नहीं कर सकती हैं। हरनाज अपने काम के प्रति बहुत जिद्दी है। वह जो ठानती है उसे करके रहती है। 

रिपोर्ट – राम गोपाल सैनी 

जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

विडियो देखने के लिए –  https://www.youtube.com/channel/UCyLYDgEx77MdDrdM8-vq76A

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9214996258, 7014468512,9929701157.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *