गुलाबी नगरी जयपुर में होगा भव्य राष्ट्र रत्न सम्मान 2021

जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

जयपुर (हमारा वतन) चन्द्रकला चैरिटेबल ट्रस्ट परिवार ने राष्ट्रीय पुरस्कार ”राष्ट्र रत्न सम्मान” के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। यह समारोह 28 जुलाई 2021 को होटल क्लार्क आमेर , राजस्थान, जयपुर में आयोजित होगा|

ट्रस्ट की फाउंडर चन्द्रकला गोठवाल ने बताया कि ” राष्ट्र रत्न सम्मान समारोह ” चन्द्रकला चैरिटेबल ट्रस्ट परिवार की एक अनूठी पहल है ,जो इस वर्ष आयोजित की जा रही है । यह पुरस्कार व्यक्तियों और संस्थानों द्वारा समाज में महिलाओं व पुरूषों के लिए महत्वपूर्ण और सकारात्मक बदलाव की दिशा में किए गए असाधारण योगदान के लिए दिया जा रहा है।

इस वर्ष 51 व्यक्तियों, संस्थानों, एन.जी.ओ. आदि को यह पुरस्कार दिया जायेगा। इसमें प्रशस्ति-पत्र और मोमेंटो, ट्रॉफी सभी चयनित व्यक्तियों को दिए जाएंगे । पुरस्कार हेतु चयनित आवेदकों की घोषणा कार्यक्रम से पूर्व ” प्रेस कांफ्रेंस “में की जायेगी।
समाज सेवा,पत्रकारिता,चिकित्सा,कला,खेल,साहित्य,व्यापार व अन्य क्षेत्रों से जुड़े लोगों को ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त किया जा रहा है।

चन्द्रकला चैरिटेबल ट्रस्ट परिवार इस विशेष अवसर पर देश के उन महिला, पुरुषों ,संस्थाओं को भी सम्मानित करेगा जिन्होंने महिला उत्थान व देश के लिए अपना विशिष्ट योगदान दिया है । कार्यक्रम में सहयोग हेतु भी लोगो से उनके सुझाव व सहयोग आमंत्रित किये गए हैं ।

राष्ट्र रत्न सम्मान के लिए वे सभी व्यक्ति और संस्थान आवेदन कर सकते है, जिन्होंने महिलाओं के सशक्तिकरण व समाज सेवा, अन्य क्षेत्र में काम किया है। आवेदक अगर संस्थान है तो उन्हें इस क्षेत्र में 3 वर्ष का कार्य अनुभव अनिवार्य होगा। विभिन्न क्षेत्रों में काबिलबच्चे भी आवेदन कर सकते हैं।

इस सम्बन्ध में राष्ट्रीय अध्यक्ष चन्द्रकला गोठवाल ने बताया कि सेवा नीति में राष्ट्रीय जन मिशन बन रहा है। उपरोक्त क्षेत्रों से जुड़े प्रतिष्ठित लोग इसमें शामिल होंगे तो निश्चित ही राष्ट्र हित में ओर समाज हित में विशिष्ट पहचान बना सकेंगे।

अधिक जानकारी और नोमिनेशन के लिए अपनी फोटो और प्रोफाइल इन मोबाइल नंबर पर व्हाट्सएप 8619230279 कर सकते हैं |

रिपोर्ट – राम गोपाल सैनी 

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9214996258, 7014468512,9929701157.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *