जयपुर के SMS अस्पताल के बाहर से हुआ चार महीने के बच्चे का अपहरण

जयपुर (हमारा वतन) जयपुर के एसएमएस अस्पताल के बाहर से कल देर शाम एक चार महीने के मासूम का अपहरण हो गया। बच्चे के परिजन अस्पताल में अपनी बेटी का इलाज करवाने आए थे। इसी दौरान एक अनजान व्यक्ति ने उनसे दोस्ती कर ली और मौका देखकर उनके बेटे को लेकर फरार हो गया।

जानकारी के अनुसार सैंथल दौसा से एक परिवार करीब एक सप्ताह पहले अपने बच्चे का इलाज कराने एसएमएस अस्पताल आया। डॉक्टरों ने बच्चे को बांगड़ यूनिट में भर्ती कर लिया, जहां पर उसका इलाज जारी है। परिजनों के साथ चार महीने का एक बच्चा भी मौजूद था। मां अपने चार साल के बेटी की देखरेख में लगी हुई थी। बेटा अपने दादा-दादी के पास मौजूद था।

मंगलवार शाम को एक व्यक्ति बांगड़ यूनिट के बाहर अपहृत बच्चे के परिजनों से मिला। उसने बताया कि उसके बच्चे का भी इलाज हुआ है। जिसके बाद उसने किसी और डॉक्टर से दिखाने की बात कही। अनजान व्यक्ति की बातों में आकर पहले परिवार के सदस्य अपने बीमार चार साल के बच्ची को धनवंतरी में दिखाने ले गए। इसके बाद वह अनजान व्यक्ति उन्हें एक निजी अस्पताल में भी ले गया ले गया और वहां के डॉक्टर से बीमार बच्चे का चेकअप करवाने कहा। जिसके बाद परिजन उसकी बातों में आ गए और वहां बच्ची का चेकअप करवाया।

इसके बाद आरोपी के साथ परिवार एसएमएस अस्पताल लौट आया और उन्होंने अनजान व्यक्ति के साथ खाना खाने लगे। इसी दौरान मौके का फायदा उठाकर आरोपी बच्चे को गोद में उठाकर फरार हो गया। बच्चे की दादी जब बहू को खाना देकर वापस बाहर आई, तब अनजान व्यक्ति और चार महीने का मासूम वहां नहीं मिला। उसके बाद मासूम बच्चे की मां ने थाने में बच्चे के अपहरण होने की सूचना दी। पुलिस ने सभी थानों का अलर्ट कर दिया। वहीं हर पहलू से पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

रिपोर्ट – राम गोपाल सैनी 

जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

विडियो देखने के लिए –  https://www.youtube.com/channel/UCyLYDgEx77MdDrdM8-vq76A

अपने आसपास की खबरों, लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9214996258, 7014468512,9929701157.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *