जयपुर शहर में अगले साल से चलेगी इलेक्ट्रिक बसें

जयपुर (हमारा वतन) जयपुर धुंआ फेंकती और हांफती बसों से अगले साल लोगों को छुटकारा मिल सकता है। जयपुर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विस लि. ने अगले साल मई-जून से इलेक्ट्रिक बसें चलाने की तैयारी कर ली है। पहले फेज में जयपुर में अगले साल कुल 100 बसें लीज पर लेकर चलाई जाएगी और साल के अंत तक इसे 300 तक बढ़ाने का लक्ष्य रखा है।

पिछले दिनों जेसीटीएसएल बोर्ड की हुई एक बैठक में यह निर्णय लिया गया। इसका प्रस्ताव तैयार करके सरकार को भिजवाया है। बोर्ड ने भविष्य की जनसंख्या और उसके अनुरूप जरूरतों को देखते हुए 1000 इलेक्ट्रिक बसों का संचालन साल 2025 तक करने पर विचार किया है।

केन्द्र सरकार की स्कीम के तहत हम बसें लीज पर सीईएसएल कंपनी से लेने की तैयारी कर रहे हैं। 9 मीटर वाली बस में 31 पैसेंजर्स की सिटिंग कैपेसिटी होगी, जबकि 12 मीटर लम्बाई वाली बस में 41 पैसेंजर्स की।

किलोमीटर के हिसाब से तय होगा किराया – वर्तमान में हम अभी एक-दो प्राइवेट कंपनियों से मिडी बसें और लो-फ्लोर बसों का संचालन लीज पर करवा रहे है। इन बसों के लिए डीजल जेसीटीएसएल देती है, जबकि बसों में ड्राइवर और बसों का मेंटेनेंस का खर्च कंपनी करती है। इसके पेटे कंपनी को जेसीटीएसएल नॉन एसी 12 और एसी बसों के 17 रुपए किलोमीटर के हिसाब से पैसा देती है। अब जेसीटीएसएल इन डीजल बसों की जगह इलेक्ट्रिक बसों का संचालन करने की तैयारी कर रही है। इसमें बसें, उनका रखरखाव और ड्राइवर कंपनी का होगा। जेसीटीएसएल की तरफ से किलोमीटर के हिसाब से निर्धारित पैसा देगी। सूत्रों के मुताबिक इलेक्ट्रिक एसी बस का किराया 70 से 73 रुपए प्रति किलोमीटर का हो सकता है।

जेसीटीएसएल की ओर से वर्तमान में जयपुर में 300 बसें चलाई जा रही है। इसमें से 100 बसों की लाइफ अगले साल मार्च में पूरी हो जाएगी। कंपनी के लिए सबसे बड़ा चैलेंज इन बसों के बदले दूसरी बसें रिप्लेस करना है। क्योंकि जयपुर शहर की 41 लाख की आबादी की जरूरत के हिसाब से अभी केवल 12 फीसदी ही बसें संचालित की जा रही है। उसमें से भी अगर अगले साल मार्च में 100 बसें कम हो जाती है तो यह घटकर 8 फीसदी ही रह जाएगी।

रिपोर्ट – राम गोपाल सैनी

जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

विडियो देखने के लिए – https://www.youtube.com/channel/UCyLYDgEx77MdDrdM8-vq76A

अपने आसपास की खबरों, लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9214996258, 7014468512,9929701157.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *