कांग्रेस की महंगाई हटाओ रैली से कोरोना के खतरे से सीएम गहलोत का इनकार

जयपुर (हमारा वतन) कांग्रेस की रैली में भीड़ जुटने से कोरोना फैलने के खतरे से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने साफ इनकार किया है। बंगाल चुनाव में रैलियों से कोरोना फैलने और अब कोरोना के खतरे के बीच रैली के बारे में पूछने पर गहलोत ने कहा कि उस वक्त में और आज में रात दिन का फर्क है। आज ऑक्सीजन की डिमांड है क्या, कोई वैंटिलेटर पर है क्या? उस वक्त हाहाकार मचा हुआ था। न ऑक्सीजन उपलब्ध था, न दवाएं उपलब्ध थीं। लोग ऑक्सीजन की कमी से मर रहे थे। आज वैसे हालात नहीं हैं।

गहलोत ने कहा- प्रधानमंत्री को अंदाज ही ही नहीं हुआ कि यह वैरियंट बाद में डेल्टा कहलाएगा। भारत सरकार को यह पता नहीं था कि दूसरी लहर में इतना भयंकर कोरोना आ गया। क्या अभी ऑक्सीजन की मांग हो रही है, क्या अभी वेंटिलेटर लग रहे हैं या कोई वेंटिलेटर की मांग आ रही है?

विद्याधर नगर स्टेडियम में लगाई गई सटाकर कुर्सियां, सोशल डिस्टेंसिंग रखना मुश्किल
विद्याधर नगर स्टेडियम में कांग्रेस की रैली स्थल पर सोशल डिस्टेंसिंग रख पाना मुश्किल है। रैली में आने वाले नेताओं और कार्यकर्ताओं की कुर्सियों के बीच कोरोना प्रोटोकॉल के हिसाब से छह फीट की दूरी नहीं है। कुर्सियां बिल्कुल सटाकर लगाई गई है। सोशल डिस्टेंसिंग नहीं रखने से खतरा है। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और प्रभारी अजय माकन का दावा है कि रैली में आने वाले सभी लोगों के डबल डोज लगी होंगी और जिनके नहीं होंगी वे आरटीपीसीआर की निगेटिव रिपोर्ट लेकर आएंगे, इसलिए खतरा नहीं है।

भीड़भाड़ वाले आयोजनों से रहता है कोरोना फैलने का डर

सीएम से लेकर सभी कांग्रेस नेता रैली से कोरोना नहीं फैलने और कोरोना की दूसरी लहर के वक्त और अब के हालात में अंतर का तर्क दे रहे हैं। इन दावों के उलट अब तक का अनुभव कुछ अलग है। जब भी भीड़भाड़ वाले आयोजन हुए हैं, तब कोरोना के केस बढ़े हैं।

रिपोर्ट – राम गोपाल सैनी 

जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

विडियो देखने के लिए –  https://www.youtube.com/channel/UCyLYDgEx77MdDrdM8-vq76A

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9214996258, 7014468512,9929701157.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *