मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने किए बाबा रामदेव जी मंदिर में दर्शन

जयपुर ( हमारा वतन ) मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज जैसलमेर स्थित प्रसिद्ध रामदेवरा तीर्थ पहुंचकर बाबा रामदेव जी की समाधि के दर्शन किए। उन्होंने पुष्पहार, पगड़ी पहनाकर तथा समाधि पर चादर चढ़ाकर पंचमेवा का भोग लगाया और प्रदेश के सर्वांगीण विकास और खुशहाली के लिए मंगलकामना की। उन्होंने परिसर में डाली बाई के मंदिर में भी दर्शन व पूजा-अर्चना की।

गहलोत ने पूजा के बाद मंदिर परिसर में बाबा की कचहरी में बाबा रामदेव समाधि समिति के प्रतिनिधियों व बाबा रामदेव के वंशजों के साथ बैठकर चर्चा की। कचहरी में गादीपति राव भौमसिंह तंवर एवं अन्य प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री को साफा पहनाकर, शॉल ओढ़ाकर व बाबा रामदेव जी की तस्वीर भेंट कर स्वागत किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने मंदिर में दर्शनों के लिए आए देशभर केे हजारों श्रद्धालुओं से भी मुलाकात की।

इस अवसर पर अल्पसंख्यक मामलात, वक्फ एवं उपनिवेशन मंत्री शाले मोहम्मद, जैसलमेर विधायक रूपाराम धनदे, बीसूका उपाध्यक्ष उम्मेद सिंह तंवर, रामदेवरा ग्राम पंचायत सरपंच समन्दर सिंह तंवर, राजस्थान युवा बोर्ड सदस्य नितेश पुष्करणा, संभागीय आयुक्त कैलाश चंद मीना, जिला कलक्टर टीना डाबी, जिला पुलिस अधीक्षक भंवर सिंह नाथावत, उपखण्ड अधिकारी एवं मेला मजिस्ट्रेट राजेश विश्नोई सहित जनप्रतिनिधिगण एवं अधिकारीगण उपस्थित रहे ।

रिपोर्ट – राम गोपाल सैनी 

जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

विडियो देखने के लिए –  https://www.youtube.com/channel/UCyLYDgEx77MdDrdM8-vq76A

अपने आसपास की खबरों, लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9214996258, 7014468512,9929701157.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *