Saturday, June 3, 2023
spot_img


Homeमनोरंजनमुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने किया जोधपुर इंटरनेशनल थिएटर फेस्टिवल का उद्घाटन

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने किया जोधपुर इंटरनेशनल थिएटर फेस्टिवल का उद्घाटन

जयपुर (हमारा वतन) मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि नाट्यकला एक जीवन्त चित्रण विधा है, जो समाज पर गहरी छाप छोड़ती है। नाट्यकला के माध्यम से समाज को प्रेरणा मिलती है तथा इसको प्रोत्साहन देने से समाज में बदलाव का मार्ग प्रशस्त होता है। राज्य की समृद्ध संस्कृति के संरक्षण एवं संवर्धन में नाट्यकला की भूमिका महत्वपूर्ण है।

मुख्यमंत्री शनिवार को नई दिल्ली के बीकानेर हाउस से वीसी के माध्यम से जोधपुर इंटरनेशनल थिएटर फेस्टिवल के उद्घाटन समारोह को संबोधित कर रहे थे। गहलोत ने कहा कि राजस्थान संगीत नाटक अकादमी कला के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर रही है। उन्होंने जोधपुर इंटरनेशनल थिएटर फेस्टिवल में देश-विदेश से आए सभी कलाकारों का हार्दिक स्वागत करते हुए कहा कि नाट्यकला के माध्यम से प्रभावी सामाजिक परिवर्तन संभव होता है। फेस्टिवल में नाटकों के प्रदर्शन के साथ-साथ प्रतिदिन नाट्य कला पर मंथन भी होगा। इनके माध्यम से नए कलाकार इस क्षेत्र के विशेषज्ञों को सुनकर उनके अनुभवों से लाभान्वित एवं प्रेरित हो सकेंगे।

गहलोत ने कहा कि राजस्थान में प्रतिभाशाली कलाकारों की कोई कमी नहीं है। राज्य में उच्च शिक्षण संस्थानों में नाट्य विभाग खोलकर युवा पीढ़ी को इस कला से जोड़ने का कार्य किया जा रहा है। दिल्ली में बीकानेर हाउस के द्वारा भी कलाकारों को एक अंतर्राष्ट्रीय मंच उपलब्ध करवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार कलाकारों को प्रोत्साहन देने के लिए प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है। बजट में लोक कलाकार संबल कोष के गठन के लिए 100 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। कलाकारों को यंत्र खरीदने के लिए 5000 रुपए देने तथा साल में 100 दिन काम देने के लिए योजना लाई गई है। कोरोना काल में कलाकारों को संबल देने के लिए 5000 रुपए की सम्मान राशि उपलब्ध करवाई गई। राज्य सरकार द्वारा आयोजित लोक उत्सवों में कलाकारों को कला प्रदर्शन का अवसर दिया जा रहा है।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने जोधपुर इंटरनेशनल थिएटर फेस्टिवल पर पुस्तिका का विमोचन किया। कला संस्कृति मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला ने कहा कि संगीत, साहित्य एवं कला में राजस्थान समृद्ध है। मुख्यमंत्री के नेतृत्व में राज्य में कला एवं संस्कृति का समग्र विकास हो रहा है।

राजस्थान राज्य मेला प्राधिकरण के उपाध्यक्ष रमेश बोराणा ने कहा कि लोक कलाओं के प्रति मुख्यमंत्री संवेदनशील है। जोधपुर इंटरनेशनल थिएटर फेस्टिवल में देश-विदेश के 6 नाटकों का प्रदर्शन किया जाएगा। राजस्थान संगीत नाटक अकादमी अध्यक्ष बिनाका जेश मालू ने कहा कि जोधपुर इंटरनेशनल थिएटर फेस्टिवल में देश-विदेश के विख्यात कलाकार भाग ले रहे हैं। राजस्थान संगीत नाटक अकादमी कलाकारों को प्रोत्साहन देने के लिए निरंतर कार्य कर रही है।

इस अवसर पर कला एवं संस्कृति शासन सचिव गायत्री राठौड़, जोधपुर संभागीय आयुक्त कैलाश चन्द मीना, जोधपुर कलक्टर हिमांशु गुप्ता, जोधपुर पुलिस आयुक्त रवि दत्त गौड़, राजस्थान संगीत नाटक अकादमी उपाध्यक्ष अनीता ओर्डिया, मुख्य आवासीय आयुक्त बीकानेर हाउस शुभ्रा सिंह, आवासीय आयुक्त बीकानेर हाउस धीरज श्रीवास्तव तथा बड़ी संख्या में रंगकर्मी वीसी के माध्यम से उपस्थित रहे।

रिपोर्ट – राम गोपाल सैनी

जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

विडियो देखने के लिए – https://www.youtube.com/channel/UCyLYDgEx77MdDrdM8-vq76A

अपने आसपास की खबरों, लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9214996258, 7014468512,9929701157.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments