राजस्थान में आज से बदला सरकारी अस्पतालों का समय

जयपुर (हमारा वतन) राजस्थान में आज से सरकारी अस्पतालों के समय में परिवर्तन हो गया। 1 अक्टूबर से सभी सरकारी अस्पताल की ओपीडी सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक संचालित किए जाएंगे। इनमें मेडिकल कॉलेज से जुड़े अस्पताल, जिला अस्पताल सीएचसी, पीएचसी, सैटेलाइट आदि अस्पताल शामिल हैं।

ओपीडी सुबह 9 से दोपहर 3 बजे तक संचालित होगी – एक अक्टूबर से प्रदेश के सबसे बड़े सवाई मानसिंह अस्पताल समेत प्रदेश के सभी सरकारी अस्पतालों का समय बदल जाएगा और अब मरीजों को सरकारी अस्पतालों में इलाज सुबह 8 बजे की बजाय 9 बजे से मिलना शुरू होगा। 1 अक्टूबर से सभी सीएचसी, पीएचसी, सेटेलाइट व अन्य सरकारी अस्पतालों की ओपीडी सुबह 9 से दोपहर 3 बजे तक संचालित होगी।

अभी ओपीडी का समय सुबह 8 से दोपहर 2 बजे तक – अभी ओपीडी का समय सुबह 8 से दोपहर 2 बजे तक है। वहीं रविवार और अन्य सरकारी अवकाश को ओपीडी का समय सुबह पहले की तरह ही यथावत 9 से 11 बजे तक के लिए रहेगा। एसएमएस अस्पताल के अधीक्षक डॉ.अचल शर्मा ने बताया कि फिलहाल 1 अक्टूबर से ओपीडी के समय में ही बदलाव किया गया है, लेकिन अस्पतालों में इमरजेंसी सुविधाएं 24 घंटे चालू रहेंगी।

जयपुर के एसएमएस, ट्रोमा,आरयूएचएस, सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक, जेकेलोन, महिला, गणगौरी, जनाना, कांवटिया, जयपुरिया अस्पताल में इमरजेंसी सेवाएं 24 घंटे उपलब्ध रहेंगी. जबकि जांच के लिए बिलिंग काउंटर सुबह 8:30 बजे से दोपहर 2 बजे तक खुला रहेगा।

रिपोर्ट – राम गोपाल सैनी 

जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

विडियो देखने के लिए –  https://www.youtube.com/channel/UCyLYDgEx77MdDrdM8-vq76A

अपने आसपास की खबरों, लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9214996258, 7014468512,9929701157.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *