किसान आंदोलन को लेकर बीकेयू की युद्ध स्तर पर तैयारियां

जयपुर (हमारा वतन) देश में चल रहा किसान आंदोलन कोरोना महामारी के कमजोर बढ़ने के साथ ही एक बार पुनः जोर पकड़ रहा है | राजस्थान में भारतीय किसान यूनियन इस दिशा में प्रभावी रणनीति के साथ व्यापक आंदोलन की तैयारी कर रहा है।

आज आयोजित भारतीय किसान यूनियन की नवगठित कार्यकारिणी जयपुर रेलवे स्टेशन के समीप राम मंदिर के परिसर के समीप भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय महासचिव एवं संयुक्त किसान मोर्चा कोर कमेटी के सदस्य युद्धवीर सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। कार्यकर्ताओं एवं मीडिया को संबोधित करते हुए युद्धवीर सिंह ने कहा कि पिछले 8 माह से चल रही किसान आंदोलन के प्रति सरकार की असंवेदनशीलता एवं निरंकुशता देश के इतिहास में आजादी के उपरांत पहली बार देखी जा रही है। कोई भी लोकतांत्रिक सरकार किसानों व जनता के आंदोलन को इतने लंबे समय तक कुछ लेने के प्रयास नहीं कर सकती। इसी दिशा में संयुक्त किसान मोर्चा नई रणनीति के साथ आगामी 22 जुलाई से प्रतिदिन 200 किसानों के साथ संसद के घेराव की रणनीति पर काम कर रहा है। शीघ्र ही महामारी की परिस्थितियों को देखते हुए संसद मार्च की तैयारी की जाएगी।

प्रदेशाध्यक्ष राजाराम मील ने बताया कि भारतीय किसान यूनियन की सभ जिलों में कार्यकारिणी का गठन हो चुका है भारतीय किसान यूनियन प्रदेश में अखिल राजस्थान किसान संगठन की आवश्यकता को पहली बार पूरा किया है और आने वाले दिनों में इस बैनर तले किसानों की मांग को पुरजोर तरीके से उठाया जाएगा।

बीकेयू के प्रवक्ता प्रोफेसर सी.बी.यादव ने पूरे प्रदेश के किसान कार्यकर्ताओं को का बैठक शुभारंभ करते हुए देश के वर्तमान हालात में किसान आंदोलन की अहमियत पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इस किसान आंदोलन ने आजादी के बाद पहली बार किसानों की आवाज को इतने बड़े स्तर पर बुलंद किया है। तीन कृषि कानूनों की वापसी से अधिक बड़ा मुद्दा न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी कानून का है। इसे लेकर पूरे प्रदेश में गांव गांव में जन जागरूकता अभियान चलाया जाएगा।

भारतीय किसान यूनियन राजस्थान के महासचिव कै.सी. घुमरिया, युवा अध्यक्ष विक्रम मीणा सहित कई किसान नेताओं ने मीटिंग को संबोधित किया।

रिपोर्ट – राम गोपाल सैनी 

जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9214996258, 7014468512,9929701157.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *