मास्क से कोरोना के अलावा अन्य बीमारियों से भी बचाव – मुख्यमंत्री

जयपुर (हमारा वतन) मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि आमजन को सावधानी बरतते हुए सार्वजनिक स्थानों पर मास्क का उपयोग करना चाहिए। मास्क कोविड के अलावा अन्य बीमारियों में भी लाभदायक है। मास्क पहनने से टी.बी. सहित कई गम्भीर बीमारियों के मरीजों की संख्या में गिरावट दर्ज की गई है।

गहलोत सोमवार को मुख्यमंत्री निवास पर कोविड समीक्षा बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राज्य में आमजन की कोविड के प्रति रोग प्रतिरोधक क्षमता और वैक्सीनेशन की स्थिति काफी अच्छी है। कई देशों में कोविड मरीजों की संख्या हाल ही में बढ़ी है। परन्तु राजस्थान में ऎसी कोई स्थिति नहीं है। आमजन को घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है।

आरयूएचएस कुलपति डॉ. सुधीर भण्डारी ने बैठक में बताया कि राज्य में 96.4 प्रतिशत लोगों को कोविड वैक्सीन की पहली डोज और 90 प्रतिशत लोगों को दूसरी डोज लग चुकी है। अब तक राजस्थान में 11.53 करोड़ से अधिक वैक्सीन दी जा चुकी है। दिसम्बर माह में अब तक कोविड के कारण किसी भी मरीज की मृत्यु नहीं हुई है। राज्य में गत सप्ताह में पॉजिटिव दर मात्र 0.28 प्रतिशत दर्ज की गई है।

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के शासन सचिव डॉ. पृथ्वीराज ने बताया कि राज्य में क्वीक सीरो सर्वे करवाया जा रहा है। बैठक में स्वास्थ्य मंत्री परसादी लाल मीणा, मुख्य सचिव उषा शर्मा, प्रमुख शासन सचिव चिकित्सा शिक्षा टी. रविकांत, सहित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे ।

रिपोर्ट – राम गोपाल सैनी

जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

विडियो देखने के लिए – https://www.youtube.com/channel/UCyLYDgEx77MdDrdM8-vq76A

अपने आसपास की खबरों, लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9214996258, 7014468512,9929701157.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *