नई दिल्ली (हमारा वतन) राजस्थान में विधानसभा चुनाव सिर पर हैं और राजनीतिक दल अपनी उम्मीदवार लिस्ट जारी नहीं कर रहे | राजस्थान में कांग्रेस की पहली कैंडिडेट लिस्ट का इंतजार अब बढ़ता ही जा रहा है | जानकारी के अनुसार, राजस्थान में कांघ्रेस प्रत्याशिों की लिस्ट में हो रही देरी के पीछे बड़ी वजह है | सूत्रों की मानें तो राहुल गांधी को कुछ नामों पर आपत्ति है | दरअसल, राहुल गांधी ने चुनाव प्रचार समिति की बैठक में सिंगल पैनल नामों पर आपत्ति व्यक्त की थी तभी से प्रत्याशियों की लिस्ट अटक गई है |
बताया जा रहा है कि राहुल गांधी ने सीईसी बैठक में कांग्रेस सूची में वही पुराने नाम होने की शिकायत की है | उन्होंने कहा कि एक पैनल वाली लिस्ट में वही घिसे-पिटे नाम हैं | सर्वे की लिस्ट उनके पास भी है, ये सुनकर सीएम अशोक गहलोत भी हैरान रह गए | अब माना जा रहा है कि प्रियंका गांधी के दौसा दौरे के बाद ही लिस्ट रीफ्रेश कर के जारी की जाएगी |
जानकारी के लिए बता दें कि केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में उम्मीदवारों की पहली लिस्ट पर मुहर लग चुकी है | बस कुछ नामों पर राहुल गांधी ने दोबारा सोचने की हिदायत दी है | राजनीतिक विश्लेषक बताते हैं कि इस बार कांग्रेस की लिस्ट देरी से इसलिए जारी की जा रही है ताकि बगावत पर रोक लगाई जा सके, क्योंकि इस बार बड़ी संख्या में कई विधायकों के टिकट कटने की संभावना है | ऐसे में पहली लिस्ट सार्वजनिक होने के बाद जो हाल बीजेपी का हो रहा है, कांग्रेस उससे बचना चाहती है |
बता दें, कांग्रेस यह पहले ही तय कर चुकी थी कि समिति की बैठक के बाद बुधवार को पहली लिस्ट जारी कर दी जाएगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ, स्क्रीनिंग कमेटी की ओर से भेजी गई लिस्ट में करीब 100 सीटों पर सिंगल नाम को लेकर सहमति नहीं बन सकी है |
रिपोर्ट – राम गोपाल सैनी
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें – 9214996258,7014468512.