छोटी सी नंदनी के इस काम की बड़े -बड़े लोग कर रहे प्रशंसा

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

चौमूं (हमारा वतन) एक छोटी सी बच्ची नंदिनी के इस काम की बड़े -बड़े लोग प्रशंसा कर रहे हैं | आप भी जानकर हैरान हो जाएंगे की इस कोरोना महामारी में ये छोटी सी बच्ची क्या काम कर रही है , जबकि बड़े -बड़े लोग अपने जीवन को बचाने के लिए घर पर बैठे हैं |
आइए हम आपको बताते हैं की आखिर नंदिनी ऐसा क्या काम कर रही है जिसकी प्रशंसा बड़े – बड़े लोग कर रहे हैं | जानकारी के लिए आपको बता दें की कोरोना की दूसरी लहर में nsui लगातार सेवा कार्य कर रही है | चौमूं विधानसभा में आर एल सहरिया कालाडेरा कॉलेज की छात्र संघ अध्यक्ष चन्द्रकला नागौरी को जिम्मेदारी दी गई है | चन्द्रकला नागौरी की इस टीम में छोटी सी बहादुर कार्यकर्ता नंदिनी जरूरतमंदों को लगातार मास्क बाँट रही है और कोरोना के प्रति सभी को जागरूक कर रही है |

राजस्थान एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष अभिषेक चौधरी भी नंदनी के काम की प्रशंसा कर चुके हैं | उन्होंने कहा की हमें हमारी बहादुर बेटी पर गर्व है ,इससे हम सब बड़ों को भी सीख मिलती है की कोरोना महामारी से बचाव ही इलाज है |

गौरतलब है की नंदनी के पिताजी सुरेश फौजी (भूतपूर्व सैनिक) भी कोरोना में लोगों की मदद कर रहे हैं | इस छोटी सी बच्ची से हम सबको सबक लेना चाहिए और जरूरतमंदों की हमेशा मदद करनी चाहिए |
– रिपोर्ट :राम गोपाल सैनी

हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

” हमारा वतन ” कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9214996258, 7014468512,9929701157.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *