चन्द्रकला चैरिटेबल ट्रस्ट ने किया इन्टरनेशनल वेबिनार का आयोजन

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

जयपुर (हमारा वतन) चन्द्रकला चैरिटेबल ट्रस्ट परिवार द्वारा इन्टरनेशनल वेबिनार का आयोजन किया गया | वेबिनार कोविड- 19 का महिलाओं पर प्रभाव स्वास्थ्य, आर्थिक, एवं सामाजिक परिपेक्ष्य विषय पर हुआ |
वेबिनार में चीफ गेस्ट डाॅ परीन सोमानी, एम्बेसडर, मोटिवेशनल स्पीकर, काउन्सलर, (यूनाइटेड किंगडम) , सुनीता मीना एडिशनल डी सी पी,निर्भया स्क्वायड लीडर,( जयपुर), डाॅ सोम्या गुर्जर जयपुर राजस्थान (ग्रेटर महापौर) ने सभी महिलाओं का साथ देने व उन पर हो रही वस्तु स्थिति को बताया। किसी भी प्रकार की समस्या आये तो 1098 पर काॅल करने की बात कही |

वेबिनार की कन्वीनियर -डॉ चन्द्रकला गोठवाल ,फाउंडर & चेयरपर्सन- (चन्द्रकला चैरिटेबल ट्रस्ट परिवार ) व को कन्वीनियर डाॅ हेमलता शर्मा, प्रोफेसर जयपुर ने कमान संभाली |
प्रमुख अतिथियों में डाॅ अर्चना चावला, फाउंडर & डायरेक्टर- चावला टयूटोरियल, काउन्सलर, मोटिवेशनल स्पीकर, लुधियाना (पंजाब), शीला शर्मा ,समाज सेवी,(मुम्बई), डाॅ ज्योत्सना सिंह, चीफ साइंटिस्ट , ग्लोबल विजडम रिसर्च सेंटर (मुम्बई), आत्मजीत कौर, टीचर & ब्रेन ट्रेनर, अमृतसर (पंजाब), मेघा जी, एन्टरप्नयोर, फाउʼडर वुमेन ग्लोबल फ़ाउन्डेशन,( पूना), लीना विज ,काउन्सलर, मोटिवेशनल स्पीकर (लखनऊ), पूनम खंगारोत ,समाज सेवी, (जयपुर) सभी ने कोविड- 19 का महिलाओं पर प्रभाव स्वास्थ्य, आर्थिक एवं सामाजिक परिपेक्ष्य विषय में सभी ने हो रही परेशानियों से अवगत कराया |

भारत समेत तमाम देशों में लोग अपने घरों में सुरक्षित है। वही कोरोना के फ्रंटलाइन वाॅरियर हर दिन अपनी जान हथेली पर रख कर इस वायरस से लड़ रहे हैं। कुछ ने तो अपने कर्तव्यो का पालन करते हुए इस महामारी में अपनी जान तक न्योछावर कर दी है। कोरोना वाॅरियर ने अपने प्रयासों से देशवासियों की इस महामारी से रक्षा की , महिलाओं को जागरूक करने के लिए कुछ ओर प्रयास करना चाहिए। अभी भी महिलाएं स्वास्थय, आर्थिक, सामाजिक तोर पर समस्याओं से जूझ रही है।
डाॅ चन्द्रकला गोठवाल ने बताया कि कोरोना काल में महिलाएं कई बार घर में सेक्रीफाई करती है | ग्रामीण क्षेत्रों में व स्लम एरिया में कुछ संस्थाएं सेनेटरी नैपकिन वितरित करतीं थी, वो उन तक नहीं पहुंच पा रहें है। ऐसे ही जरुरतमंद महिलाएं काम बन्द होने के कारण ससुराल जाती हैं तो वहां पैसे की कमी के कारण आपस में एडजस्ट नहीं हो पाता | आखिर महिला को थक कर अपने पीहर जाने का रूख़ करना पड़ता है तथा वहां भी भाभियों पर ज्यादा काम का बोझ व खर्च बढ़ने के कारण पिहर में भी तनाव की स्थिति बन जाती हैं। आखिर महिला क्या करें ?
गौरतलब है कि डाॅ चन्द्रकला गोठवाल रोजाना फ्रंट लाइन कोरोना वाॅरियर के रूप में जरूरतमंद एरिया में महिलाओ की स्थिति जान रही हैं। एरिया में जा जाकर उन्हे जागरूकता अभियान चलाना ,मास्क, सेनीटाइजर, राशन, फल, कपड़े आवश्यकता नुसार उपलब्ध करवा रही हैं। चन्द्रकला चैरिटेबल ट्रस्ट का एक ही ध्येय है कि जो कुछ कर सकते हैं करे | जब हम किसी के लिए कुछ करते हैं तो ईश्वर हमारा किसी भी प्रकार से सहयोग करता है | इसलिए कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए सहयोग करना चाहिए।
– रिपोर्ट : राम गोपाल सैनी 

हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

” हमारा वतन ” कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9214996258, 7014468512,9929701157.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *