• anmol jeevan thubnail

पूर्व विधायक भगवान सहाय सैनी कर रहे ग्रामीण क्षेत्र के लोगों की मदद

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

चौमूं  (हमारा वतन) कोरोना महामारी के चलते लॉकडाउन में कोई भूखा नहीं सोए इसी को ध्यान में रखते हुए पूर्व विधायक भगवान सहाय सैनी व चेयरमैन विष्णु कुमार सैनी द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के जरूरतमंद लोगों की मदद की जा रही हैं। शहर के सामोद रोड पर स्थित मोहन वाटिका मैरिज गार्डन में “अपना गांव अपना परिवार “अभियान के तहत दूसरे चरण में 16 पंचायतों के सरपंचों को सूखी खाद्य सामग्री वितरित की गई |

आज ग्राम पंचायत आष्टीकलां, सान्दरसर, हस्तेड़ा, नरसिंहपुरा, नांगलकला, किशन मानपुरा, ढोढ़सर, लोहरवाडा, मलिकपुर सिंगोदकलां, सिंगोद खुर्द, आलीसर, धोबलाई, नांगल गोविंद, भूतेड़ा 16 ग्राम पंचायतों के सरपंचों व प्रतिनिधियों को 20-20 किट खाद्य सामग्री, 5 लीटर सैनिटाइजर के साथ मास्क वितरित किए गए हैं |
इससे पूर्व दिनांक 24 मई को 15 पंचायतों को खाद्य सामग्री वितरित की गई थी। सभी ग्राम पंचायतों में “मेरा गांव मेरी पंचायत” अभियान के तहत गांव के जरूरतमंदों के लिए सूखी खाद्य सामग्री के किट प्रदान किए जा रहे हैं।
पूर्व विधायक सैनी ने कहा कि वर्तमान समय में कोरोना महामारी ने ग्रामीण क्षेत्र को काफी प्रभावित कर रखा है। इस समय सक्षम लोगों को जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए आगे आना चाहिए।
इस दौरान चेयरमैन विष्णु कुमार सैनी, गोविंदगढ़ डिप्टी संदीप सारस्वत, गोविंदगढ़ पंचायत समिति विकास अधिकारी अनिल कुमार सोनी भी मौजूद रहे तथा उन्होंने पूर्व विधायक सैनी द्वारा की गई जरूरतमंद लोगों की मदद की सराहना की।
इस मौके पर पूर्व कृषि चेयरमैन सांवरमल चौधरी, सरपंच बाबूलाल गढ़वाल, मनोहर सेरावता, गिरिराज देवंदा, अशोक कुमार यादव, नन्छु यादव, मनोज अटल, अशोक कुमावत, झांबर देवंदा, सुरेश कुमार सैनी, अनिल मीणा, लक्ष्मीनारायण नेतड, राकेश सैनी, पार्षद सायर मल सैनी सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
– रिपोर्ट :राम गोपाल सैनी

हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

” हमारा वतन ” कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9214996258, 7014468512,9929701157.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *