मुंबई (हमारा वतन) साउथ सुपरस्टार धनुष और कृति सेनन की रोमांटिक और इमोशनल ड्रामा फिल्म ‘तेरे इश्क में’ को लेकर सोशल मीडिया पर लंबे वक्त से बज बना हुआ था। धनुष की इस फिल्म के रिलीज का दर्शकों को बड़ी ही बेसब्री से इंतजार था। आनंद एल राय के निर्देशन में बनी फिल्म ‘तेरे इश्क में’ फाइनली 28 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। ऐसे में अब हर किसी को ‘तेरे इश्क में’ के ओपनिंग डे कलेक्शन को लेकर एक्साइटमेंट बनी है। बता दें कि ‘तेरे इश्क में’ के पहले दिन के शुरुआती आंकड़े सामने आ चुके हैं। तो चलिए जानते हैं इसने पहले दिन क्या कमाल दिखाया।
ओपनिंग डे पर ‘तेरे इश्क में’ ने लगाई दहाड़ :-
आनंद एल राय के निर्देशन में बनी फिल्म ‘तेरे इश्क में’ को धनुष और कृति सैनन स्टारर यह फिल्म ‘रांझणा’ यूनिवर्स की फिल्म बताई जा रही है जिसके कहानी और किरदार भी आपस में जुड़े होंगे। एआर रहमान के संगीत से सजी इस फिल्म की कहानी को क्रिटिक्स के शानदार रिव्यू मिले हैं। वहीं, दर्शकों को भी ये मूवी काफी पसंद आ रही है। Sacnilk की अर्ली रिपोर्ट के अनुसार, धनुष और कृति सैनन की ‘तेरे इश्क में’ ने पहले दिन खबर लिखने तक 17.65 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। ये अभी फाइनल डेटा आने के बाद इसमें बदलाव हो सकता है।
धनुष ने तोड़ा अपना ही रिकॉर्ड :-
जानकरी के लिए आपको बता दें कि धनुष की ‘तेरे इश्क में’ ने उनकी ही फिल्मों के ओपनिंग डे के रिकॉर्ड को ब्रेक कर दिया है। धनुष की साल 2013 में रिलीज हुई रांझणा ने 5.03 करोड़ और साल 2015 में रिलीज हुई शमिताभ ने 3.60 करोड़ की कमाई की थी। ‘तेरे इश्क में’ फिल्म ने इन दोनों फिल्मों को कमाई के मामले में पीछे छोड़ दिया।
रिपोर्ट – राम गोपाल सैनी
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें – 9214996258,7014468512।
फेसबुक:- https://www.facebook.com/hamara.watan.750
ट्वीटर:- https://twitter.com/HamaraWatan3
इंस्टाग्राम:- https://www.instagram.com/hamarawatan65/
यूट्यूब:- https://www.youtube.com/channel/UCyLYDgEx77MdDrdM8-vq76A
जीवन अनमोल है, इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
वीडियो देखने के लिए – https://www.youtube.com/channel/UCyLYDgEx77MdDrdM8-vq76A
आपके आस-पास की खबरें, लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9214996258, 7014468512,9587061004,992970115
