राजस्थान में विशेष पुनरीक्षण-2026 की तेज रफ्तार-11 दिनों में 97 प्रतिशत गणना प्रपत्र बांटे

जयपुर (हमारा वतन) राजस्थान में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम–2026 के तहत 11 दिनों में बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओ) ने घर–घर पहुंचकर करीब 5 करोड़ 30 लाख मतदाताओं को गणना प्रपत्र उपलब्ध कराए हैं। अब तक 97 प्रतिशत मतदाताओं तक प्रपत्र पहुंच चुके हैं।

जिलेवार बात करें तो बूंदी 99% के साथ सबसे आगे है। धौलपुर, राजसमंद एवं झालावाड़ क्रमशः दूसरे से चौथे स्थान पर है। 09 जिले 99 प्रतिशत से अधिक वितरण के साथ बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। जबकि भरतपुर एक मात्र जिला है जो 90% कम है।

डिजिटाइजेशन में भी तेजी-61 लाख फॉर्म अपलोड :-

मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन ने बताया कि भरे हुए प्रपत्रों को डिजिटल स्वरूप में दर्ज करने की प्रक्रिया भी लगातार तेज हो रही है। अब तक 61 लाख गणना फॉर्म ईसीआईनेट पर अपलोड किए जा चुके हैं। डिजिटाइजेशन में बाड़मेर, भरतपुर, धौलपुर और चित्तौड़गढ़ आगे हैं, जबकि बारां, झुंझुनूं, सीकर, कोटा में गति धीमी बनी हुई है।

उन्होंने सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को डिजिटाइजेशन के कार्य को तेजी देने के लिए विशेष निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि डिजिटाइजेशन में किसी प्रकार की देरी न हो इसके लिए बीएलओ को तकनीकी सहायता समय पर उपलब्ध करायी जाए।

ऑनलाइन गणना फॉर्म भरने की सुविधा उपलब्ध :-

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने मतदाताओं से आग्रह किया कि वे ऑनलाइन गणना फॉर्म भरने के विकल्प का अधिकाधिक उपयोग करें। एसआईआर फॉर्म भरने के लिए सबसे पहले चुनाव आयोग की मतदाता सेवा पोर्टल voters.eci.gov.in पर जाएं. यहां Special Intensive Revision (SIR) – 2026 पर क्लिक कर अपने Registered Mobile No./Email ID/EPIC No से लॉग इन करें और फिर Fill Enumeration Form पर क्लिक करें। अगले पेज पर अपना राज्य सेलेक्ट करें और EPIC नंबर डालकर अपना डिटेल सर्च करें। इसके बाद आपके सामने आपकी वोटर लिस्ट और बीएलओ की जानकारी सामने आ जाएगी। नाम, EPIC नंबर, सीरियल नंबर, पार्ट नंबर, विधानसभा/लोकसभा और राज्य जैसी पहले से भरी जानकारी चेक कर लें। इसके बाद अपना मोबाइल नंबर डालकर ओटीपी पर क्लिक करें। ऑनलाइन गणना फॉर्म भरने के लिए आपका मोबाइल नंबर आपके वोटर कार्ड से लिंक होना जरूरी है। अगर मोबाइल नंबर लिंक नहीं है तो पहले आपको ऑनलाइन फॉर्म 8 भरकर अपना मोबाइल नंबर लिंक करना होगा।

इसके बाद अपनी पर्सनल डिटेल वेरीफाई करने के लिए आपके पास 3 ऑप्शन होंगे। पहला ऑप्शन- मेरा नाम पिछले SIR की मतदाता सूची में मौजूद है। दूसरा ऑप्शन- मेरे माता-पिता का नाम (पिता, माता, दादा, दादी) पिछले SIR की मतदाता सूची में मौजूद है। तीसरा ऑप्शन- पिछले SIR की मतदाता सूची में न तो मेरा नाम है और न ही मेरे माता-पिता का नाम है। इनमें से एक ऑप्शन सेलेक्ट करें और खुद को वेरिफाई करे।

राज्य में अब तक 01 लाख से अधिक ऑनलाइन फॉर्म जमा हुए हैं। हनुमानगढ़ और गंगानगर ऑनलाइन सबमिशन में आगे हैं। महाजन ने मतदाताओं से आह्वान किया है कि सत्यापन के दौरान सही जानकारी उपलब्ध कराकर इस महत्त्वपूर्ण कार्यक्रम का हिस्सा बनें, जिससे राज्य की मतदाता सूची सही, अद्यतन और त्रुटिरहित तैयार की जा सके।

रिपोर्ट – राम गोपाल सैनी 

किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें – 9214996258,7014468512।

हमसे जुड़ें :-

फेसबुक:- https://www.facebook.com/hamara.watan.750

ट्वीटर:-  https://twitter.com/HamaraWatan3

इंस्टाग्राम:- https://www.instagram.com/hamarawatan65/

यूट्यूब:- https://www.youtube.com/channel/UCyLYDgEx77MdDrdM8-vq76A

जीवन अनमोल है, इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

वीडियो देखने के लिए – https://www.youtube.com/channel/UCyLYDgEx77MdDrdM8-vq76A

आपके आस-पास की खबरें, लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9214996258, 7014468512,9587061004,992970115

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *