जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
चौमूं (हमारा वतन) श्री कृष्णा फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन कुमार सोनी ने टीम इंद्र वशिष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष इन्द्र वशिष्ठ द्वारा कोरोना काल में की गई सेवा के कारण कोरोना योद्धा सम्मान पत्र प्रदान किया है |
पवन कुमार सोनी ने बताया कि इन्द्र वशिष्ठ ने मानवता की एक नई मिसाल स्थापित की है, इन्होंने योद्धा की तरह सेवा कर्म किए हैं |

गौरतलब है की राष्ट्रीय अध्यक्ष इन्द्र वशिष्ठ द्वारा लगातार जरुरतमंदों कि सेवा की जा रही है तथा पेड़ व बेजुबान पक्षियों के लिए परिंडे जो कि सराहनीय है | साथ ही सेवाकर्मियों की हौसला अफजाई करके निरंतर उनका उत्साहवर्धन कर रहे हैं |
– रिपोर्ट :राम गोपाल सैनी
हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |
” हमारा वतन ” कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |
विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q
अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9214996258, 7014468512,9929701157.
Post Views: 928