राज्य युवा नीति–2026 के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु अंतर्विभागीय समन्वय बैठक आयोजित

जयपुर (हमारा वतन) राज्य सरकार द्वारा युवाओं के सर्वांगीण विकास के उद्देश्य से तैयार की गई राज्य युवा नीति–2026 के प्रभावी क्रियान्वयन तथा विभिन्न विभागों के मध्य सशक्त समन्वय सुनिश्चित करने हेतु बुधवार को सवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर में राजस्थान युवा बोर्ड की एक महत्वपूर्ण अंतर्विभागीय समन्वय बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता नीरज के पवन, शासन सचिव, युवा मामले एवं खेल विभाग एवं अध्यक्ष, राजस्थान युवा बोर्ड ने की। बैठक में नीति के विजन, उद्देश्यों, रणनीतिक ढांचे एवं क्रियान्वयन तंत्र पर विस्तार से विचार-विमर्श किया गया।

बैठक में नीरज के पवन ने कहा कि राज्य युवा नीति–2026 का उद्देश्य युवाओं को केवल लाभार्थी के रूप में नहीं, बल्कि विकास प्रक्रिया का सक्रिय सहभागी बनाना है। नीति के माध्यम से युवाओं में नेतृत्व क्षमता, सामाजिक उत्तरदायित्व, डिजिटल दक्षता, शिक्षा एवं कौशल विकास, रोजगार एवं उद्यमिता, नवाचार, खेल एवं स्वास्थ्य, सांस्कृतिक संरक्षण तथा सामाजिक समावेशन को बढ़ावा दिया जाएगा। नीति के अंतर्गत 15 से 29 वर्ष आयु वर्ग के युवाओं को केंद्र में रखते हुए समावेशी, नवाचार-आधारित एवं परिणामोन्मुखी दृष्टिकोण अपनाया गया है।

बैठक में शासन सचिव, युवा मामले एवं खेल विभाग ने राज्य युवा नीति–2026 के अंतर्गत निर्धारित सात एकीकृत फोकस क्षेत्रों पर विशेष रूप से विस्तृत चर्चा की। इन फोकस क्षेत्रों के अंतर्गत वर्ष 2026 से 2031 तक के लिए मापनीय लक्ष्य निर्धारित किए गए हैं, जिनकी प्राप्ति विभागीय अभिसरण, प्रभावी निगरानी एवं नियमित समीक्षा के माध्यम से सुनिश्चित की जाएगी। इन फोकस क्षेत्रों में नेतृत्व एवं सामाजिक जिम्मेदारी के अंतर्गत युवाओं को लोकतांत्रिक मूल्यों, स्वैच्छिक सेवा, सामुदायिक सहभागिता तथा राष्ट्र निर्माण से जोड़ने पर बल दिया गया। डिजिटल सशक्तिकरण एवं नवाचार के माध्यम से युवाओं की डिजिटल साक्षरता, उभरती तकनीकों में दक्षता, स्टार्ट-अप संस्कृति तथा नवाचार आधारित समाधान विकसित करने पर जोर दिया गया। शिक्षा एवं कौशल विकास के अंतर्गत गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, व्यावसायिक प्रशिक्षण, उद्योग-अनुकूल कौशल तथा आजीवन सीखने की अवधारणा को प्रोत्साहित करने की रणनीति पर विचार किया गया।

इसी क्रम में रोजगार, उद्यमिता एवं नवाचार फोकस क्षेत्र के तहत युवाओं के लिए रोजगारोन्मुख अवसरों के सृजन, स्वरोजगार एवं स्टार्ट-अप्स को बढ़ावा देने, वित्तीय एवं संस्थागत सहयोग उपलब्ध कराने पर चर्चा की गई। खेल, स्वास्थ्य एवं कल्याण के अंतर्गत युवाओं के शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य, खेल अवसंरचना के विकास, फिटनेस, पोषण तथा नशा-मुक्ति जैसे विषयों को प्राथमिकता देने पर सहमति बनी। संस्कृति, विरासत एवं कला फोकस क्षेत्र के माध्यम से युवाओं को राजस्थान की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत, लोक कला, पर्यटन एवं रचनात्मक उद्योगों से जोड़ने पर बल दिया गया। वहीं समावेशन एवं सामाजिक समानता के अंतर्गत महिला, दिव्यांग, अनुसूचित जाति, जनजाति एवं वंचित वर्गों के युवाओं को समान अवसर उपलब्ध कराने तथा मुख्यधारा से जोड़ने की रणनीति पर विस्तार से चर्चा की गई।

अध्यक्ष नीरज के पवन ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य युवा नीति–2026 राजस्थान के युवाओं के उज्ज्वल, सशक्त एवं आत्मनिर्भर भविष्य का रोडमैप है। उन्होंने सभी विभागों के नोडल अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे अपनी विभागीय योजनाओं, कार्यक्रमों एवं गतिविधियों को राज्य युवा नीति के लक्ष्यों के अनुरूप संरेखित करें। उन्होंने युवाओं की डिजिटल पहुंच को सुदृढ़ करने, कौशल उन्नयन एवं रोजगारोन्मुख प्रशिक्षण को बढ़ावा देने, नवाचार एवं उद्यमिता के लिए अनुकूल पारिस्थितिकी तंत्र विकसित करने तथा युवाओं की सामाजिक एवं राष्ट्र निर्माण में सहभागिता सुनिश्चित करने पर विशेष बल दिया।

बैठक में सचिव राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद, नीतू बारूपाल,  उप शासन सचिव युवा मामले एवं खेल विभाग, विक्रम गुप्ता, वन एवं पर्यावरण विभाग, आयुर्वेद विभाग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग, शिक्षा विभाग, कला, संस्कृति एवं पर्यटन विभाग, कौशल नियोजन एवं उद्यमिता विभाग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग, महिला अधिकारिता विभाग, जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग के नोडल अधिकारी उपस्थित रहे।

रिपोर्ट : राम गोपाल सैनी

किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें – 9214996258,7014468512।

हमसे जुड़ें :-

फेसबुक:- https://www.facebook.com/hamara.watan.750

ट्वीटर:-  https://twitter.com/HamaraWatan3

इंस्टाग्राम:- https://www.instagram.com/hamarawatan65/

यूट्यूब:- https://www.youtube.com/channel/UCyLYDgEx77MdDrdM8-vq76A

जीवन अनमोल है, इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

वीडियो देखने के लिए – https://www.youtube.com/channel/UCyLYDgEx77MdDrdM8-vq76A

आपके आस-पास की खबरें, लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9214996258, 7014468512,9587061004,99297011

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *