कल होगा जिला स्तरीय युवा महोत्सव 2025-26 का आयोजन

जयपुर (हमारा वतन) राज्य के प्रतिभाशाली युवा कलाकारों की खोज कर उन्हें प्रोत्साहन, सुविधा एवं मार्गदर्शन प्रदान करते हुए अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए तैयार कर स्वावलंबी बनाने के उद्देश्य से राजस्थान युवा बोर्ड द्वारा शिक्षा विभाग के माध्यम से जयपुर जिला स्तरीय युवा महोत्सव 2025-26 का आयोजन किया जा रहा है।

जिला मुख्य शिक्षा अधिकारी दीपक शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन मंगलवार, 23 दिसंबर 2025 को शहीद लेफ्टिनेंट अभय पारीक राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, गांधी नगर, जयपुर में किया जाना निश्चित हुआ है। वहीं, चयनित प्रतिभागियों की सहभागिता से बुधवार, 24 दिसंबर 2025 को संभाग स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन किया जाएगा।

शुक्ला ने बताया कि युवा महोत्सव का मुख्य उद्देश्य प्रदेश की उभरती हुई प्रतिभाओं को एक सशक्त मंच उपलब्ध कराना है, ताकि उनकी कला को पहचान मिल सके और वे भविष्य में राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर राज्य का नाम रोशन कर सकें। इस आयोजन के माध्यम से युवाओं में रचनात्मकता, आत्मविश्वास एवं सांस्कृतिक चेतना का विकास होगा।

उन्होंने बताया कि महोत्सव में राज्य की दुर्लभ, पारंपरिक एवं लुप्तप्राय लोक कला एवं संस्कृति के संरक्षण, संवर्धन एवं प्रोत्साहन के उद्देश्य से स्थानीय युवा कलाकारों द्वारा विविध सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जाएंगी। इनमें लोक नृत्य, लोक संगीत, नाट्य, गायन एवं अन्य सांस्कृतिक विधाओं की प्रस्तुतियां शामिल रहेंगी।

जिला मुख्य शिक्षा अधिकारी ने बताया कि युवा महोत्सव में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को संभाग एवं राज्य स्तर पर भाग लेने का अवसर प्रदान किया जाएगा। आयोजन की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं तथा संबंधित अधिकारियों एवं कार्मिकों को आवश्यक दायित्व सौंप दिए गए हैं।

शुक्ला ने कहा कि यह महोत्सव न केवल युवाओं की प्रतिभा को मंच देगा, बल्कि राजस्थान की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को नई पीढ़ी से जोड़ने का भी प्रभावी माध्यम सिद्ध होगा।

रिपोर्ट : राम गोपाल सैनी

किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें – 9214996258,7014468512।

हमसे जुड़ें :-

फेसबुक:- https://www.facebook.com/hamara.watan.750

ट्वीटर:-  https://twitter.com/HamaraWatan3

इंस्टाग्राम:- https://www.instagram.com/hamarawatan65/

यूट्यूब:- https://www.youtube.com/channel/UCyLYDgEx77MdDrdM8-vq76A

जीवन अनमोल है, इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

वीडियो देखने के लिए – https://www.youtube.com/channel/UCyLYDgEx77MdDrdM8-vq76A

आपके आस-पास की खबरें, लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9214996258, 7014468512,9587061004,992970115

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *