वर्गो सांस्कृतिक संस्था ने गरीबों को वितरित की राशन सामग्री किट

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

चौमूं (हमारा वतन) वर्गो सांस्कृतिक संस्था की ओर से आज कोरोना महामारी में गरीब, असहाय, निर्ध,न बेरोजगार लोगों को राशन सामग्री की किट वितरित की गई |
संस्था अध्यक्ष रूपाली राव ने कहा कि लॉकडाउन में इस बीमारी के कारण परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है | खाने पीने को घर में बहुत बड़ी समस्या आ गई | इसी इसी को देखते हुए संस्था द्वारा ऐसे जरूरतमंद लोगों को मदद की जा रही है | गरीब लोगों को राशन किट बनाकर उनके घर – घर तक वितरित की जाने की व्यवस्था की गई है|
इस महामारी में संस्था की टीम सचिव रवि कश्यप, सूचना मंत्री सुनील जैन, पवन सिंगल ,शुभम शर्मा, गोपाल जी नायला वाले द्वारा यह राहत सामग्री प्रदान की गई है |

– रिपोर्ट : राम गोपाल सैनी 

हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

” हमारा वतन ” कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9214996258, 7014468512,9929701157.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *